Modern knowledge wide App Launched . please subscribe Now. Dailyhunt पर आप फॉलो भी कर सकते है Modern knowledge wide YouTube channel please subscribe now
Modern Knowledge wide App

Sunday, July 18, 2021

Anmol Vachan shayari Hindi

 (1) जिन लोगों का भाग्य उनका साथ नहीं देता उनके दोस्त भी नहीं होते.

(2) पानी अगर मर्यादा तोड़ने पर आ जाए तो तय है विनाश, और अगर जुबान मर्यादा तोड़े तो फिर होता है सर्वनाश.


(3) जिन लोगों को दूसरों की कुछ ज्यादा फ़िक्र होती है ना, वो खुद इस दुनिया में अकेले रह जाते हैं.


(4) कोई भी काम करने के लिए जिस शक्ति की जरुरत होती है, वो है विश्वास. इससे बड़ी कोई शक्ति नहीं होती.


(5) जब किसी आदमी को ज्यादा सोचने की बीमारी लग जाती है तो वो होश में रहकर भी बेहोश ही रहता है.


(6) जब तक हम खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक भगवान् पर भरोसा करना भी मुश्किल है.


(7) Top Anmol Vachan In Hindi में अगला ये विचार बेहतरीन हैं की अपने प्राण देकर भी अपने दोस्त का जीवन बचा लेना चाहिए.


(8) इस दुनिया में ज्यादा सीधा और भोला होना भी अच्छा नहीं है. ज्यादा सीधे पेड़ पहले काटे जाते हैं, जबकि टेढ़े मेढ़े बच जाते हैं.


(9) लोग आपसे कहते हैं की आप अच्छा और बेहतर करें. लेकिन इस दुनिया की सच्चाई ये है की यहाँ कोई भी नहीं चाहता की आप उनसे बेहतर करें.


Best Anmol Vachan In Hindi


(10) सोच को हमेशा अच्छा रखो, क्योंकि नज़र का इलाज संभव है लेकिन नजरिये का नहीं.

No comments:

Post a Comment

Modern knowledge wide

All IN ONE MATERIAL POWERED BY AMAN SIR

  All IN ONE MATERIAL POWERED BY AMAN SIR                                   Class-10th All Model Paper coming soon                          ...